**गिलारी गांव ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा**
कल बाली के गिलारी गांव में सीरवी समाज के पकाराम जी खीमा जी के बेरे पर लगी आग,आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया तथा जहां आग लगी पास बिजली के खंभों पास में होने से बड़ा हादसा होने से टला ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से बुझाई आग।