पंचायती राज चुनाव का पहला चरण आज पूरा हुआ जिसमें बानी रानी देसूरी की 53 सीटों पर मतदान इसमें 09 जिला परिषद व 53 पंचायत समिति के मतदान हुआ सुबह 7:30 से 5:30 तक मतदान हुआ चुनाव आयोग ने मतदान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र ,राशन कार्ड के साथ 11 दस्तावेजों को अनिवार्य किया वही बाली के 23 वार्ड ,रानी देसूरी पंचायत सदस्य 15-15 वार्डों में मुकाबला है बाली में सबसे अधिक 245 बूथ पर चुनाव हुए जबकि रानी 149 व देसूरी में 129 भूतों पर पहला चरण संपन्न हुआ इस चुनाव की खास बात इस चुनाव में 900 मतदाताओं द्वारा ही एक बूथ पर चुनाव का वोट डाल सकते हैं 900 मतदाताओं का ही एक बूथ बनाया गया है
#balinewsmedia #bali_pali_rajasthan #COVID19 #COVID19outbreak #newsupdate #Pali #balinews_media #sumerpur