**40 किमी की टर्नल प्रस्तावित**
जवाई पुनर्भरण के लिए बनने वाले तीन बांधों से पानी को जवाई बांध तक लाया जाएगा। इसके लिए टनल, सुरंग व नदी का उपयोग किया जाएगा। पानी को पहाड़ों से होकर जवाई तक पहुंचाने के लिए अभी तक करीब 25-40 किमी की टनल बनाना प्रस्तावित है। वैसे अभी भी उदयपुर जिले में बने जवाई के सहायक बांध सेई से पानी को टनल के माध्यम से जवाई नदी में लाया जाता है। जहां से वह बांध तक आता है। कच्छ की ओर से व्यर्थ बहकर जाने वाली पानी को सहेजा जाएगा। -मनीष परिहार, अधीक्षण अभियंता,सिंचाई विभाग, पाली