नई दिल्ली (एजेंसियां)। कोविड-19 महामारी की वजह से पूरी दुनिया में लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों की वजह से भारत ने 23 मार्च को अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी थीं। अब लगभग 4 माह के बाद ये उड़ानें दोबारा शुरू होने जा रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक भारत ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय समझौता किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक समझौते के तहत फिलहाल 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच एयर फ्रांस पेरिस से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए 28 उड़ानें संचालित करेगी। वहीं, अमेरिकी विमानन सेवा यूनाइटेड एयरलाइंस 17 से 31 जुलाई तक भारत और अमेरिका के बीच 18 उड़ानें संचालित करेगी।
उन्होंने बताया है कि यूनाइटेड एयरलाइंस दिल्ली और नेवार्क के बीच रोज जबकि दिल्ली और सैन फ्रांसिस्को के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित करेगी। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि भारत ब्रिटेन के साथ भी ऐसा ही समझौता करना चाहता है जिसके तहत दिल्ली-लंदन के बीच रोज दो उड़ानें संचालित होंगी। उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि 20 जुलाई से एयर इंडिया के सभी कार्यालय भी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करने लगेंगे। पुरी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की काफी मांग हो रही है, लेकिन हमें सावधान रहना होगा। हमें उतनी ही उड़ानों को अनुमति देनी होगी, जिनका हम आसानी से प्रबंधन कर सकते हैं। समझौते के तहत भारत से एयर इंडिया के विमान भी फ्रांस, अमेरिका और जर्मनी के लिए उड़ान भरेंगे।