देसी कोरोना वैक्‍सीन का सबसे बड़ा ट्रायल शुरू, एम्‍स में 100 लोगों को दी जाएगी डोज

0
3940

एम्स दिल्ली में 10 घंटे में 10000 रजिस्ट्रेशन हो गई इन सभी रजिस्ट्रेशन में से 100 लोगों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा ट्रायल में 18 से 55 साल कि व्यक्ति शामिल होंगे कोरोनावायरस टेस्ट के बाद ही वॉलिंटियर्स शामिल होंगे ट्रायल में सबसे अधिक वॉलंटरी Aiimsसे होंगे ,एम्स दिल्ली ने सोमवार को देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन का ही मन ट्रायल शुरू हो रहा है एम्स दिल्ली में उन 14 इंस्टिट्यूट में से शामिल है जिसे आईसीएमआर ने ह्यूमन ट्रायल की अनुमति दी है इसमें 100 लोग शामिल होंगे
एम्स के हवाले से खबर में जानवरों पर भारत बायोटेक कंपनी के कलेक्शन का ट्रायल पूरा हो चुका है 3 स्टेज पर ट्रायल होते हैं पहली स्टेज में यह देखा जाता है कि वैक्सीन सुरक्षित है या नहीं या वैक्सीन लेने पर उस व्यक्ति में एंटीबॉडी बन रहे हैं या नहीं बन रहे हैं दूसरी स्टेज में यह देखा जाता है कि कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है वह 1 साल से 6 महीने के अंदर कोई दुष्परिणाम होते हैं या नहीं साथ ही तीसरी स्टेज में यह देखा जाता है वैक्सीन देने के बाद कितने लोगों को नए सिरे से बीमारी होती है या नहीं इसके बाद आम लोगों को जब यह वैक्सीन देना शुरू कर देते हैं तो साइड इफेक्ट को देखा जाता है