नाडोल के किशनपुरा नर्सरी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया, सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम शुभम पुत्र ओगड़ राम उम्र 23 वर्ष निवासी पाबूजी देवली हाल किशनपुरा रोड नाडोल, सूचना मिलते ही नाडोल चौकी प्रभारी परमिंदर सिंह चंपावत शव को लेकर मोर्चरी में रख दिया!!