नाना थाना क्षेत्र के दूदनी गांव में शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हादसे में चार जनों की मौके पर ही मौत

0
10837
हादसा पाली/नाना। जिले के नाना थाना क्षेत्र के दू दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

थाना क्षेत्र के दूदनी गांव में शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सुमेरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं शव भी सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
हादसे में बाइक सवार बादला शिवगंज जिला सिरोही निवासी देवपाल सिंह पुत्र गणपतसिंह राजपूत, पिली ढाल नाना निवासी श्रवण पुत्र कपूराराम गरासिया, पिली ढाल निवासी शेषाराम पुत्र पुत्र शंकर लाल गरासिया व बेकरिया उदयपुर निवासी सिंगाराम पुत्र छोगाराम गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिली ढाल निवासी देवाराम पुत्र नेना राम गरासिया सहित दो जने घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर है।
हादसे में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल