पैरेंट्स ने PM Modi को भेजी चिट्ठी, Schools में जीरो सेशन की मांग
नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Coronavirus Pandemic ) के चलते देश भर में बिगड़ी बच्चों की पढ़ाई और आने वाले वक्त में मंडराते खतरे को देखते हुए अभिभावक आशंकित हैं। इसके चलते अधिकांश अभिभावक मौजूदा शैक्षिक सत्र 2020 के निरस्त किए जाने की मांग कर रहे हैं। स्कूलों द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र ( Current academic year) को शून्य सत्र ( zero session ) घोषित किया जाए, अभिभावकों के संघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry ) और प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने इस मांग को उठाया है।