गांव के बीच चौपाल पर पेड़ की छांव में बैठकर चर्चा कर रहे ग्रामीणों पर चालक ने तेज गति से लापरवाही से कार चढ़ा दी जिसमें 3 लोग घटनास्थल पर घायल हो गए घायलों को सादड़ी के अस्पताल में पहुंचाया गया सूचना के बाद चालक पर मामला दर्ज हुआ घटना बड़ौद गांव की है जहां मीठालाल पुत्र चिमना राम जी श्रीमाली जगाराम पुत्र कुपाराम सीरवी ,कलाराम पुत्र वरदाराम सीरवी, कैलाश श्रीमाली,
केशुलाल, सकाराम, नवाराम सहित ग्रामीण चौपाल पेड़ की छांव में बैठकर चर्चा कर रहे थे उसी दौरान बड़ोद निवासी एक युवक ने तेज गति से लापरवाही के साथ कार चलाते हुए ग्रामीणों पर कार चढ़ा दी पलंग भी तोड़ दिया कुछ लोग बीच-बचाव में अपने आप को बचाया तथा इस घटना में दो गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को उदयपुर रेफर किया गया