**Big Breaking News**
बाली के लिए राहत की खबर 23 मई को ली गई थी रिपीट सेंपलिंग्स इसमें बाली के दो मासूम भी शामिल थे आज की रिपोर्ट आई जिसके अनुसार बाली के 6 में से 4 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिनमें बाली के दो मासूमों की रिपोर्ट भी नेगेटिव है साथ ही एक रिपोर्ट मुंडारा की व एक रिपोर्ट बीसलपुर के युवक की भी नेगेटिव आई । इन सभी मरीजों का इलाज गवर्नमेंट कॉलेज बाली में हो रहा है जो ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है**