*बाली न्यूज संवाददाता*बाली के निकटवर्ती रानी में पाए गए कोरोना पॉजिटिव महिला कुछ दिन पहले बस द्वारा महाराष्ट्र से रानी आई थी रानी में बजरंग कॉलोनी में रहने की खबर आई जो रानी सरकारी अस्पताल में जांच के दौरान पॉजिटिव पाई गई इसी को देखते हुए रानी को जीरो मोबिलिटी जोन व 10 दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया साथ ही बाली में निरंतर सैंपलिंग हो रही है अभी तक किसी भी प्रकार का कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला
2 दिन पहले भेजे गये 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई जबकि आज भेजे गए 45 मामलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी