बाली के लाडले विधायक साहब श्री मान पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत को जन्म दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं………बाली न्यूज एक सम्मान एक परिचय

एक व्यक्तित्व एक राजनीतिज्ञ कुशल नेतृत्व कर्ता जो किसी परिचय का मोहताज नहीं अपने राजनीतिक मैं राजस्थान में बाली का नेतृत्व करने वाले बाली विधानसभा के छोटे से ग्राम बीजापुर में जन्मे माननीय पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत का जन्म 18 मई 1970 में हुआ

माननीय राणावत साहब ने 1993 में ग्राम सेवा समिति सहकारी के प्रसिडेंट नियुक्त किए गए
जब वे मात्र 29 वर्ष के थे तब 2002 तक बाली प्रधान के रूप में भी अपना कार्य निर्वाहन किया और अपने वाली को विकास की चरम सीमा तक पहुंचाया

2002-03 में उन्हें भैरू सिंह जी शेखावत के बाद बाली की सीट उपराष्ट्रपति बनने के बाद नेतृत्व करने का मौका मिला और उन्होंने जीत दर्ज कर बाली विधायक के रुप में परचम लहराया

2003-2008 मैं दूसरी बार बाली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने

2008- 2013 मैं तीसरी बार जीत दर्ज कर बाली विधानसभा के विधायक बने इस समय बाली में एक कुशल नेतृत्व व एक परिपक्व राजनीतिज्ञ के रूप में सांप की पहचान स्थापित हो चुकी थी

2013-18 में बाली की जनता ने एक बार फिर से चोथी बार भारी मतों से विजय कर साहब को बाली की कमान सौंपी साहब ने भी बाली की आम जनता की आवाज को सुनते हुए उनके लिए हर संभव सेवाओं के लिए तत्पर रहे तथा वसुंधरा राजे सरकार में उन्हें उनकी काबिलियत और कुशल राजनीतिज्ञ देखकर राजस्थान का मुख्य महकमा ऊर्जा विभाग की कमान दी साहब ने गाली के आस-पास के गांव में तथा बाली, फालना में अंडरग्राउंड लाइटिंग की सुविधा करवाकर बाली के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है तथा बाली उनका आभार हमेशा याद रखेगी
2018 फिर से जीत दर्ज कर साहब ने यह साबित कर दिया कि वे बाली विधानसभा के आम जनजीवन के दिलों पर राज करते हैं तथा उनके उदार नेतृत्व के सब कायल हैं उनके जैसा बाली में कोई भी राजनेता अभी तक नहीं हुआ जो लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रचा

बाली न्यूज़ से जुड़ने के आपका बहुत बहुत आभार
#balinewsmedia #balifalna #puspendrasinghranavat #bjp #pali