बाली विधानसभा के धाणदा गांव में बिजली का करंट लगने से हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से श्री शंकर लाल जी एवं उनके एक पशुधन की मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत ने अपने प्रयासों से मृतक की पत्नी व परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में ₹520000 का चेक दिया तथा उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूँ कि शोकाकुल परिवार पर क्या बीत रही होगी। हम उनका दुःख कम तो नहीं कर सकते लेकिन फिर भी परिवार को आर्थिक संबल मिले, इसके लिए शंकर लाल जी की पत्नी को 5,20,000 रुपये की राशि का चेक सौंपा।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वे मृतक की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें। #Bali #PeopleFirst #balinews_media #balinewsmedia #bali_update