बाली न्यूज़ आपको ले चलता है भक्ति के नए सफर पर श्रावण के पावन मास के चतुर्थ सोमवार को भगवान श्री लाठेश्वर महादेव के दर्शन के लिए ,बाली शहर से 5 किलोमीटर दूर लाठी जोड़ के जंगल में स्थित हैं भगवान शिव श्री लाठेश्वर महादेव मंदिर, वहां पहुंचने के लिए गौरव पथ से होते हुए गुजरना होता है जहां गौरव पथ का बहुत ही अच्छे से सौंदर्य करण किया गया है, लाठी जोड़ पहुंचते ही मंदिर के पुजारी श्री श्री सूरज नाथ जी महाराज ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष से पुराना है और उन्होंने बताया मंदिर में जो मूर्तियां स्थापित की गई है यह जमीन से निकली हुई है जिसमें भगवान शिव और पार्वती आपस में जुड़ी हुई है व किसी कारीगर द्वारा बनाई गई नहीं है, यहां हर वर्ष महाशिवरात्रि को मेला लगता है और पुजारी जी ने बताया भगवान शिव की सुबह 4:00 वाली मुख्य आरती में प्रतिदिन एक नाग दर्शन के लिए आता है व शिवरात्रि के दिन पूरी रात मंदिर में ही रहता है यहां पर जो भी श्रद्धालु आते हैं भगवान शिव उनकी मनोकामना पूरी करते हैं ओम नमः शिवाय||