बाली न्यूज़ संवाददाता रिपोर्ट
बाली विधानसभा क्षेत्र विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुंचे देसुरी के माडपुर ग्राम पंचायत में जहां पहुंच कर देवासी समाज व ग्रामीणों से मुलाकात कर जन समस्याए सुनी वहां से वे सुमेर स्थित कालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां चातुर्मास कर रहे मामाजी धाम गुडा माँगलियाँन के परम उपासक व कृष्ण भक्त श्री महेंद्र सिंह जी राणावत का आश्रीवाद लिया इस दौरान भाजपा नाडोल मंडल के पूर्व अध्यक्ष हीराराम घांची,दादाई पूर्व सरपंच गजेंद्र सिंह मेड़तिया,माडपुर पूर्व सरपंच कमलेन्द्र सिंह सोलंकी,जोराराम देवासी माडपुर,राणाराम उर्फ रणजीत राज देवासी आना,कुंपाराम देवासी माडपुर,वकताराम देवासी सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे