राजस्थान की दूसरे प्रदेशों से लगने वाली बॉर्डर को सील बॉर्डर पर सख्त नाकाबंदी की जाएगी और वाहनों की तलाशी ली जाएगी. ADG लॉ एंड आर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं.

राजस्थान में तस्करी और अन्य आपराधिक घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है ऐसे में राजस्थान पुलिस के समक्ष एक चुनौती खड़ी हो गई. इसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मुख्यालय की ओर से राजस्थान की दूसरे प्रदेशों से लगती हुई बॉर्डर को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं.