विधायक वॉयस सैंपल देते हैं तो उसकी जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि टेप में सुनाई दे रही आवाज उन्हीं की है या फिर किसी और की। उधर टेप में विधायक भंवर लाल शर्मा का नाम भी बताया जा रहा हैं। इसके चलते शर्मा ने इस पूरे केस की जांच एनआईए से कराने की मांग कोर्ट से की है। एसओजी अफसरों को भी इस केस में पार्टी बनाया है। उधर टेप कांड के बाद गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी संजय जैन ने भी अपना वॉयस सैंपल देने से इंकार कर दिया है। सैंपल लेने के लिए एसओजी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।