श्री आईजी क्षत्रिय विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती इंदु चौधरी बाली, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गणपत लाल चौधरी, राष्ट्रीय शिक्षा सचिव श्री उमेदमल जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री गेना राम जी सोलंकी, प्रदेश सचिव प्रदीप गहलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष हिम्मत मल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मुलेवा अशोक कुमार मुलेवा विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रमुख हरीश परमार उपस्थित गणमान्य लोगों के हाथों से विनोद कुमार पुत्र श्री तारा राम सीरवी निवासी रडावा बाली ने कक्षा दसवीं बोर्ड में 96 पॉइंट 83 प्रतिशत अंक हासिल कर बाली तहसील में प्रथम स्थान व पाली जिले में पांचवा स्थान प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाने पर माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, विनोद कुमार गरीब परिवार से हैं उनके पिता कमठा मजदूरी का कार्य करते हैं माता सिलाई का काम करके बच्चों का पालन पोषण करती हैं विनोद कक्षा दसवीं में नवदीप पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत हैं संस्था के संस्थापक जगदीश जी का विनोद के साथ काफी सहयोग रहा, विनोद कुमार अपनी सफलता का श्रेय जगदीश जी व समस्त अध्यापक गण को देता हैं
**********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश माथुर आज आएंगे फालना, पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन के पुत्र के निधन पर उठावना के कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश माथुर पाली जाएंगे, रात्रि विश्राम अपने पैतृक गांव में करेंगे
***********************
सावन महीने में भाई बहनों का त्योहार वीर फूली व रक्षाबंधन के लिए बाली फालना सुमेरपुर रानी में सजी दुकाने। वीर फूली के दिन भाई बहन के लिए मिठाई घेवर लेकर आता है वहीं बहन अपने भाई लिए व्रत रखकर भाई की खुशहाली व लंबी उम्र के की दुआ करती हैं
***********************
बाली विधायक श्री पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत के प्रयास से फालना से पालनपुर के लिए नियमित बस सेवा 3 अगस्त से शुरू होगी,राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देशानुसार फालना आगार से पालमपुर नियमित बस सेवा प्रारंभ हो रही है आज से, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कोविड-19 में बस सेवा बंद होने से नियमित पालनपुर उपचार लेने जाने वाले मरीजों को परेशानी का हल करने की नीति से बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत ने रोडवेज के प्रबंधक निदेशक नवीन जैन को पत्र लिखकर समस्या निदान करते हुए बस सेवा शुरू करने की मांग की थी
***********************
कल फालना पुलिस आई हरकत में, बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के कल काटे गए चालान, फालना पुलिस द्वारा खीमेल फालना चौराहे पर बिना मार्क्स के घूमने वाले लोगों के चालान काटे गए।।