आज वी आर कंसल्टेंसी बाली जो हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित व केवल सरकारी फीस में 12वीं के बाद सभी प्रकार के कोर्स केवल सरकारी फीस में उपलब्ध कराते हैं साथ ही सर्व जाति प्रतिभावान सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम भी वीआर कंसल्टेंसी आयोजित कर चुकी है इसी को लेकर आज प्रतिभावान छात्रों का बहूमान किया गया छात्रों को माला व साफा पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी जिसमें बाली की चिर परिचित स्कूल आई माता उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मनोज मेंशन सेसली ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.33 % व बाली के शिवाजी चौक के निकट नवदीप माध्यमिक स्कूल के छात्र विनोद सीरवी बाली ने 96.83 % अर्जित कर बाली उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जिला स्तरीय मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त किया इन्हीं के साथ मनोज कुमार 91.17%, साथ ही विवेक स्कूल के छात्र भोपाल चौधरी 91.33 का भी सम्मान हुआ इस दौरान आई माता संस्थान के संस्थापक श्रीमान मोहनलाल जी चामुंडेरी व नवदीप पब्लिक स्कूल के अध्यापक श्रवण कुमार को भी वीआर कंसलटेंसी के संस्थापक व स्टाफ गणों ने माला पहनाकर मोमेंटो देखकर सम्मान किया

#AshokGehlot #police #medical #vrconsultancybali #balinews #career #ajmer #pali #jalore #ahore #jodhpur #DIPLOMA #nursing #phrmacy