बाली में आज एक दिवसीय Shahid Memorial क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया इसी में प्रतियोगिता का मैच राणा व व वीआर कंसलटेंसी बाली के बीच हुआ जिसमें वियर कंसलटेंसी ने रडावा को हराया यह टूर्नामेंट के नए फॉर्मेट के अनुसार खेला जा रहा है जिसमें एक टीम में 7 प्लेयर वह 5 ओवर का मैच हो रहा है टूर्नामेंट में वीआर कंसलटेंसी के संस्थापक विनोद रांगी द्वारा सभी विजेता ,उपविजेता व खिलाड़ियों के लिए प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन स्पॉन्सर कर रहे हैंसारंगी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह व शारीरिक रूप से दक्षता भी बढ़ेगी