*भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसे हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। इसी कड़ी में वीआर मुख्य कैंपस न्यू पुलिस थाने के पास राडावा, में ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीके ऋषि राज मेहता जी ब्रह्माकुमारी एवम ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू, बीके स्नेहलता दीदी संचालक ब्रह्माकुमारी बाली,शाखा व डॉ.विनोद रांगी चेयरमैन वीआर कंसलटेंसी, बाली, मैनेजनिंग डायरेक्टर ममता रांगी व डायरेक्टर ललित रांगी व स्टॉफ मेम्बर सुरेंद्र बावल (नर्सिंग इंचार्ज) दिनेश सोलंकी, राकेश माली,संजय वर्मा, आकाश चौहान,जयपाल मेंशन, पामुल चौधरी, रुखसार गौरी और मंजू चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए||
वही आज इस अवसर पर आजादी के मायने क्या है। इस पर बहुत चिंतन और मनन करने की आवश्यकता है। मन व आधायमिक ज्ञान मुख्य केंद्र रहा साथ
अपने मधुर वाणी से जीवन की मुख्य आधार की बात की ।
#drvinodrangi #dr_vinodrangi #Vrconsultancybali #education #75thindependenceday #india #freedom