se
सितंबर में होंगे यूनिवर्सिटी एग्जाम, गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद UGC की नई गाइडलाइन
यूजीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों तरीके से परीक्षाएं करा सकेंगे.बता दें कि कल गृहमंत्रालय (Home Ministry) ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी थी. गृह मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी के अनुसार, अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जरूरी हैं. गृहमंत्रालय ने उच्च शिक्षा सचिव को पत्र में लिखा कि फाइनल टर्म की परीक्षाएं बहुत जरूरी हैं, इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी के तहत परीक्षाएं कराई जाएं.