आज एक विशेष मुद्दे पर बाली न्यूज़ आप सभी का ध्यान केंद्रित करने वाला है जिसमें बाली न्यूज़ को निरंतर शिकायतें मिल रही है की बाली व बाली के आसपास के क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के नंबर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए जाते हैं तथा उन ग्रुप में तमाम कार्यालय के दिशा निर्देश व कार्यप्रणाली हेतु उपयोग में लिया जाता है जहां तकनीकी और सोशल मीडिया का दबदबा है वहीं कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं व महिला कर्मचारी के नंबर उस ग्रुप से लेकर उन्हें कार्यालय समय के उपरांत कुछ संदेश भेजते हैं जो नियमानुसार अपराध की श्रेणी में आता है अगर इस पर महिला कर्मचारी द्वारा आपत्ति जताई जाती हैं तो उस अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध महिला प्रताड़ना अपराध की श्रेणी में कार्रवाई की जाती है साथ ही कुछ समय से बाली न्यूज़ मीडिया स्थानीय खबरों को छोड़ ऐसी ही गतिविधियों पर निगरानी रख रहा है जिसमें कुछ विकृत मानसिक प्रवृत्ति के लोग ऐसी चीजों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं उन्हें बाली न्यूज़ मीडिया आगाह करता है कि आप अपनी प्रवृत्ति को सुधारें क्योंकि बाली न्यूज़ मीडिया हर व्यक्ति को सुधरने का एक मौका देता है वह व्यक्ति सुधरे अन्यथा अगली शिकायत होने पर उस अधिकारी के विरुद्ध न्यूज़ प्रकाशित की जाएगी तथा संदेश के स्क्रीनशॉट भी सार्वजनिक किए जाएंगे।
#balinews_media #samudayik_kendra #bcmo_bali #cmho_pali #rajasthan_sarkar #pali_rajasthan #balinewsmedia #balifalna