माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का दसवीं का परिणाम होगा आज घोषित, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोडा सर ने ट्वीट करके बताया आज शाम 4:00 बजे होगा दसवीं का परिणाम घोषित, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान दसवीं के कुल विद्यार्थियों 11 लाख 79 हजार 8 सौ 30 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, आज उनका तय होगा भविष्य ,अब उनको कौन से क्षैत्र में जाना है तय होगा

बाली के रंजन सराय पर पुलिस ने काटे बिना मार्क्स वाले व्यक्तियों के चालान, बाली में कोरोना का कहर लोग कर रहे हैं लापरवाही , लापरवाही से तेजी से फैल रहा है कोरोना इसलिए अब पुलिस आएगी सख्ती से पेश, बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति दिखा तो पुलिस कटेगी चालान।

सुमेरपुर की बाकली गांव की 32 वर्षीय महिला नसबंदी के बाद तबीयत बिगड़ी, 24 घंटे बाद मौत, मृतक के पति सुरेश ने सुमेरपुर थाने में एफ आर आई दर्ज करवाई जिसमें राजकीय अस्पताल व चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया, थाना अधिकारी ने मृतक भंवरी देवी का शव बांगड़ अस्पताल के फॉरेंसिक लैब मेडिकल बोर्ड को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिससे सही से जांच हो सके।।