जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी करते हुए झमाझम बारिश की चेतावनी दी है. मानसून के सक्रिय होने पर मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के तहत 9 जिलों में कहीं-कहीं पर झमाझम बारिश हो सकती है,इनमें अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, नागौर, टोंक और पाली जिला शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.