बाबा साहब आम्बेडकर की जयंती पर बाली आम्बेडकर नगर आम्बेडकर नवयुवक मंडल बाली के तत्वाधान में नगर वासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया इस मौके पर डॉ विनोद रांगी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी RLP ( Rashtriya Loktantrik Party ) पार्टी व वीआर कंसलटेंसी के संस्थापक डॉ विनोद रांगी ने भी बाबा साहब महामानव के श्री चरणों में पुष्पांजलि कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया साथ ही डॉक्टर रांगी ने बाबा साहब द्वारा तीन शब्दों की व्याख्या की जिसमें शिक्षित बनो, संगठित बनो व संघर्ष करो । बाबा साहब ने वंचित शोषितों के लिए शिक्षा के मार्ग प्रदान किए और आज उनकी 132 वी जयंती पर पिछला व दबा हुआ कुचला हुआ वर्ग 70% से ऊपर शिक्षित बन गया है। व बनने के लिए अग्रसर है साथ ही दलितों पिछड़ों में संगठन की कमी होने के कारण संगठित होने का संदेश दिया। व एकजुट होकर सामाजिक व राजनीतिक संघर्ष की भी बात कही सात इस मौके पर भूतपूर्व विधायक अमृत जी परमार अपनी पुरानी यादें और मूर्ति का अनावरण की बातें बताइए साथ ही नगरपालिका बाली पूर्व अध्यक्षा इंदु चौधरी, मुंबई मारवाड़ एकता मंच के अध्यक्ष नरेंद्र जी परमार,शिक्षाविद सुलेमान जी ,प्रशांत जी मेघवाल, बीके स्नेह लता दीदी, ललित रांगी संस्थापक वीआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटशन, बाली संजय वर्मा, कन्हैयालाल, जयपाल साथ ही आम्बेडकर नवयुग मंडल बाली के अध्यक्ष जगदीश जी वर्मा सहित उनकी पूरी टीम ने बेहतरीन कार्यक्रम का व विशाल रैली आयोजन किया|
- Bali E-News paper
- Birthday
- BREAKING NEWS
- Business
- CITY UPDATE
- Education
- Festival upadte
- Live News
- Marketing
- Politics
- जनहित सुचना
- राजनीतिक खबर
- वारदात
- विज्ञापन