आज भारत के सबसे बड़े शिक्षाविद जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विदेशों में अलख जगाई उनकी जन्म जयंती पर नेशनल यूथ डे बाली के ब्रह्माकुमारी आश्रम में मनाया गया| जिसमे हिंदू हृदय सम्राट श्रीमान नरेंद्र जी विश्व हिंदू परिषद संस्कार धर्म के प्रति जागरूकता बेहतरीन के लिए मोटीवेटर नरेंद्र जी ने किया| साथ ही वीआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक डॉ विनोद रांगी जी ने भी अपने वक्तव्य व बच्चों के मार्गदर्शन कराने में अपने विचार रखे कार्यक्रम में बहन स्नेह लता दीदी, बहन दीप्ति महाविद्यालय वीआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक, स्टाफ़- ललित रांगी डायरेक्टर वीआर ग्रुप बाली, सुरेंद्र बावल नर्सिंग इंचार्ज, संजय कुमार मैनेजमेंट प्रबंधक, जयपाल मेनशन, दिनेश कुमार सोलंकी, राकेश माली, छात्र-छात्राएं व बाली के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।