सेवाड़ी में एक परिवार के दंपति की मौत हो गई थी ,जिनके तीन संतान हैं ,संकट के इस दौर में पीड़ित परिवार को सहयोग की आवश्यकता थी ,सेवाड़ी के ग्राम के युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए ₹160000 राशि एकत्रित कर पीड़ित परिवार को दी, इस नेक काम के लिए सेवाडीके युवाओं की विधायक पुष्पेंद्र सिंह जी राणावत ने प्रशंसा की।
बाली पुलिस थाने में एक महिला ने लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया, बाली पुलिस थाने में गुडा सिरवीयान की 35 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवा कर । 2 लोगों के विरुद्ध रात्रि में महिला के घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट व लज्जा भंग की, पुलिस ने मामला दर्ज किया।