आज से राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया, कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है
देसूरी के जुना धाम खेतलाजी कोविड-19 धाम खेतलाजी से एक साथ 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मान सम्मान के साथ अपने घर भेज दिया गया, यह जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ मीना ने दी
रानी पुलिस थाने पर एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज किया, रानी के प्रताप बाजार से भंवरलाल पुत्र घीसू लाल सेन उम्र 25 वर्ष ने रानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, रानी प्रताप बाजार से अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया गाड़ी नंबर आरजे 22 एस एक्स 4130 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल की चोरी हुई है
जिले में अच्छी बारिश से जिले के प्रमुख बांध में पानी की आवक निरंतर जारी है लाटाडा बांध के बाद मीठड़ी बांध आज सुबह 4:00 बजे ओवरफ्लो हो गया
सुबह से रिमझिम बारिश से नदी और नालों में उफान, सादड़ी का राजपुरा बांध हुआ ओवरफ्लो, वहीं नदी नाले भी उफान पर देखे गए, परशुराम महादेव पर भी पानी का नजर आप देख सकते हैं।