बाली पुलिस ने अवैध देसी शराब की 48 क्वॉटर किए बरामद । बाली पुलिस थाने के मुख्य आरक्षित हितेश सिंह ने सुरेश कुमार पुत्र मांगीलाल जाति मीणा निवासी हरिओम आश्रम देसूरी सहित कुल 2 लोगों द्वारा बिना अनु आज्ञा पत्र के अभी देसी शराब की 48 क्वॉटर बरामद कर 3 लोगों के विरोध परिवहन करने का मामला दर्ज किया।

बाली उपखंड के बीजापुर के पास कुंडल ग्राम में डीडीटी दवाई का छिड़काव शुरू किया। कुंडल सरपंच के प्रतिनिधि पिंटू गरासिया ने बताया कि मौसमी बीमारी ना फैले ,उसको लेकर बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में सरपंच तीखी बाई गरासिया की मौजूदगी में गांव के घर घर में डीडीटी की दवाई का छिड़काव किया गया