सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण से बड़ी खबर । दो बाघ कई दिनों से नहीं मिल रहे हैं । बाघ एस टी 20 व एसटी 21 नामक बाघ कई दिनों से नहीं मिल रहे हैं । दोनों बाघ की तलाश मे अभियान शुरू कर दिया है । सरिस्का के d.f.o. सुदर्शन शर्मा ने जल्द ही बाघ मिलने की उम्मीद जताई।

जवाई बांध मे बड़ी घटना । कोरटा निवासी प्रकाश कुमार पुत्र तलसाराम जाति मेघवाल कल जवाई बांध पर सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से जवाई बांध में गिर गया । जिससे उसकी मौत हो गई । गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर मोर्चरी में रख दिया गया । बाली न्यूज़ आपसे निवेदन कर रहा है , तालाबों ,बांधो , नदी , नालों, पर पिकनिक पर जाते समय गहरे पानी में ना उतरे और ऐसी दुखद घटनाओं से बचे।