रानी से खिमेल जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढे, वाहन चालक सुरेश कुमार ने बताया गहरे गड्ढों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, गहरे गड्ढे से कभी बड़ा हादसा हो सकता है, गड्ढे से वाहनों की हालत भी खराब हो जाती है, रानी खिमेल ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से रोड ठीक करने की मांग की है।
बाली उपखंड के सैणा गांव की पहाड़ी पर गत 15 दिनों से करीबन ढ़ाई सौ से तीन सौ बंदरों का झुंड अपना डेरा जमाए हुए हैं, वन्य जीव प्रेमीयो ने गांववासियों की सहायता से बंदरों को राहत सामग्री पहुचाई, भटुन्द गांव के समाज सेवक संदीप दवे, किशोर दवे, मुकेश जानी, चेतन जानी अपने साथियों के साथ चंपालाल मीणा की नाव में आलू और रोटा लेकर जलमार्ग से पहाड़ी पर बंदरों को राहत सामग्री वितरित की।