बाली उपखंड के वेलार बांध के बीचो-बीच टापू पर बैठा दिखा मगरमच्छ, जिससे वहां के लोगों में खुशी तो साथ में दहशत भी देखी गई, जानकारी मिलते ही समाजसेवी कान सिंह वेलार व अंकित सिंह मौके पर पहुंचे, कान सिंह वेलार ने बताया कि जवाई बांध में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती जा रही है और जब हल्की धूप खिलती है तो बांध के बीचो बीच टापू पर मगरमच्छ आकर बैठ जाते हैं
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के आदिवासी कोयलवा गांव के पास पादरलिया खली में पप्पी बाई गरासिया उम्र 22 वर्ष विवाहिता के बच्चे नही होने की वजह से घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी, सूचना मिलते ही नाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
कल 08 सितम्बर को प्रातः10:30 बजे ”हल्ला बोल” कार्यक्रम के तहत बाली उपखंड अधिकारी को बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जाएगा।
ज्ञापन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार , बाली मंडल अध्यक्ष जगदीश परिहार,जिला उपाध्यक्ष नरपतसिंह राजपुरोहित एवं पूर्व न.पा. चैयरमैन लखमाराम चौधरी सहित मंडल के तीनों महामंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारी सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए अपनी उपस्थिति देंगे।।
लॉकडाउन के बाद आज सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल व रणकपुर जैन मंदिर नहीं खुलेगा जिसका मुख्य कारण अभी तक इस मंदिर को खोलने को लेकर किसी भी प्रकार का कोई दिशानिर्देश मंदिर प्रबंधक कमेटी को नहीं मिला है, रोज सुबह शाम प्रबंध को मंदिर परिसर करना होगा सैनिटाइज, माला और फूल नहीं चढ़ा सकेंगे भक्त, हर मंदिर में 6 फीट के अंतराल को बनाए रखने के लिए परिसर में बनाए गए गोले व मंदिर की घंटियों को कपड़ों से ढका गया ताकि संक्रमण ना फैले।