फालना पुलिस थाने में कार की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज करवाया। फालना पुलिस थाने में दुर्गा कंवर पत्नी गजेंद्र सिंह पुत्री बख्तावर सिंह राजपूत निवासी बारवा हाल फालना ने रिपोर्ट दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी गाड़ी से प्रार्थीय के पिता की अल्टो गाड़ी नंबर आरजे 10 सी ए 4715 के टक्कर मारना। जिससे प्रार्थी के पिता की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का मामला दर्ज करवाया।
पाली में एक तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर बांडी नदी में गिर गई। सूचना मिलते ही पाली कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद तूफान गाड़ी को जब्त किया व कार ड्राइवर फरार हो गया।