बाली उपखंड के नाना लुन्दाडा गांव में घरेलू विद्युत चोरी के दो मामले दर्ज किए गए । बाली उपखंड के नाना विद्युत निगम के सहायक अभियंता इंद्रजीत मीणा ने बताया नाना लुन्दाडा गांव में घरेलू विद्युत सर्विस लाइन से छेड़खानी कर विद्युत चोरी के दो मामले दर्ज और पैलेंन्टी लगाई गई ।
फालना से मंदसौर के लिए आज से नई बस सेवा शुरू की गई। फालना रोडवेज डिपो से आज एक नई अन्तर्राज्य बस सेवा शुरू की गई । यह बस प्रतिदिन फालना से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर मंदसौर जाएगी। यह सूचना फालना रोडवेज डिपो प्रबंधक रुचि पंवार ने दी