जवाई बांध रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन को लेकर सुमेरपुर विकास संस्था में जिला कलेक्टर को भेजा ज्ञापन, जवाई बांध रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सुमेरपुर रेलवे स्टेशन करवाने की मांग को लेकर सुमेरपुर रेल विकास संस्था ने एक बार फिर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा। संस्था सचिव केसाराम मेड़तिया ने बताया कि स्टेशन के नाम परिवर्तन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पी पी चौधरी ने कई बार कलेक्टर से संपर्क कर नाम परिवर्तन के लिए अनुरोध किया, व साथ ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया।
खुडाला से खेतों के होते हुए फालना की ओर आने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बढ़ते हुए अतिक्रमण को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने उपखंड अधिकारी श्रीनिधि बेटी से शिकायत की। जिस पर श्रीनिधि बीटी ने 2 जेसीबी लगवा कर अवरोध रास्ते से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू करवाया ।