मारवाड़ जंक्शन थाना सिटी थाना पर अखिल भारतीय सरगरा समाज के महंत अर्जुन दास बिलाड़ा गांव के खिलाफ आज एक मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया, गौरतलब रहे कि मारवाड़ जंक्शन की जेतपुरा गांव के महाराज बाबू नाथ के साथ मार्केट मारपीट करने एवं पिस्तौल दिखाने एवं बांध कर मारने और पीटने की वजह से अर्जुन दास महंत के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया, आज सैकड़ों समाज बंधुओं और ग्राम वासियों ने सरगरा समाज के महंत के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया।
वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज आशा सहयोगीनियों ने किया अनिश्चितकलन कार्य का बहिष्कार, उनकी मांगों को लेकर आशा सहयोगिनियों ने अपने कार्य का बहिष्कार किया। उनके द्वारा कई बार कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है पर कोई भी तरह की वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है इसको लेकर आज आशा सहयोगिनियो ने महिला बाल विकास पाली के आगे धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले लाखोटिया उद्यान में मीटिंग भी की थी। और अगर सरकार नही मानी तो इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात भी कही गई