कल श्री रावण दहन समिति बाली की दशहरा कार्यक्रम निमित कार्य समिति की मीटिंग संयोजक अमृत जी परमार के निवास स्थान पर हुई, जिसमें कोरोना आपदा के चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष रावण दहन का कार्यक्रम आयोजत नहीं होगा।

बाली नदी पुलिया पर दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत से बाइक सवार हुआ चोटिल, बाइक सवार और वेन कार आपस में टकराने से बाइक के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया, तथा हादसे में किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं लगी

ग्राम पंचायत सेसली में एक रक्तदाता ने एक महिला को रक्त की अति आवश्यकता थी तब रक्तदाता ने अपना रक्तदान कर महिला की जान बचाई, सेसली ग्राम के देव देवाराम प्रजापत ने रक्तदान कर सेसली ग्राम की तारा देवी की जान बचाई।