बाली विधानसभा के दौरे पर रहे कांग्रेस युवा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, बाली कांग्रेस युवा नेता भवानी शंकर कुमावत ने बताया कि बाली विधानसभा क्षेत्र के बेड़ा, भंदर, विरामपुरा दौरे पर रहे सुरेंद्र सिंह शेखावत बेड़ा की गौशाला पर भी गए, गौशाला के ट्रस्ट द्वारा शेखावत साहब का स्वागत व सम्मान किया गया।
सुमेरपुर के कानपुर ग्राम में 15 दिन पूर्व एक हादसे में 90 फीट गहरे कुएं में नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई , प्रशासन अभी तक शव को कुएं से बाहर नहीं निकाल सका है, प्रशासन ने हर तरह के उपाय किए किंतु सफलता नहीं मिली।
भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का 37000 बोरी गेहूं लेकर सोमवार को मालगाड़ी पाली के रेलवे स्टेशन पर पहुंची, भारतीय खाद बीज निगम के अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में गरीब व सामान्य परिवार के लिए गेहूं व दाल की सप्लाई के लिए गेहूं व दाल आ रही है।