बाली उपखंड के उपखंड अधिकारी श्री निधि बीटी ने उपखंड कार्यालय में प्रेस के माध्यम से कहा खुलने वाले धार्मिक स्थलों पर सरकार की गाइडलाइंस की पालना जरूरी है सोशल डिस्टेंस वह सेनिटाइजर होंना आवश्यक है व नियमों का पालन जरूरी है

बाली के भूरिया बाबा मंदिर में गोडवाड़ डीजे साउंड एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई और गोडवाड़ डीजे साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वे समिति से विजय सिंह सिसोदिया को बनाया गया।