पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की लाश मिली पाली के सर्किट हाउस के आगे उमराव चंद स्कूल के पास मानपुरा रोड पर नहर पर अज्ञात लाश मिली, युवक की उम्र करीब 25 वर्ष होगी रंग सांवला, दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में चेतन सिंह गुदा हुआ है, बालों की कटिंग जीरो कट है, कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के प्रयास कर रही हैं, जिस किसी को इसके बारे में पता हो निम्न नंबर पर संपर्क करो।
फलाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो युवकों को किया गिरफ्तार, फालना पुलिस ने धारा 107, 151 के तहत शांतिभंग के आरोप में नैना राम पुत्र की किसनाराम जाती जनवा चौधरी निवासी धनी व वालाराम पुत्र घीसाराम जाति जनवा चौधरी निवासी धनी गांव को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
सरकार ने 21 सितंबर से 9वी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आंशिक रूप से स्कूल खोलने को लेकर जारी की गई गाइडलाइन, जिसमें विद्यार्थी अपने टीचर से मार्गदर्शन ले सकेंगे, गाइडलाइंस में फेस मास्क अनिवार्य होगा, 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी, बार बार हाथ धोने की अनिवार्यता रहेगी, वहीं विद्यार्थी स्वैच्छिक आधार पर विद्यालय उपस्थित रहेंगे और विद्यार्थी स्कूल आएगा या नहीं आएगा यह सहमति अभिभावकों को लिखित में देनी होगी।