पूर्व सांसद श्री बद्री राम जाखड़ के 69वे जन्मदिन को पूरे पाली जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जगह-जगह जन्मदिन की बधाई के होर्डिंग व बैनर लगाकर श्री जाखड़ साहब को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई, फालना खुडाला के कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुडाला बगीचे पर केक काटकर जन्मदिन मनाया, बाली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रतन जनवा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर कुमावत के द्वारा आदिवासी गांव भादला नाना भंदर गोलियां आदि गांवों में गरीब बच्चों को 11000 रुपये के केले वितरित किए।
बाली थाने में सोकड़ा की एक महिला ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया, ममता देवी पत्नी खेताराम जाति मेघवाल निवासी अहमदाबाद हाल सोकड़ा ने बाली थाने में रिपोर्ट दी कि शादी के कुछ समय बाद उसे दहेज प्रताड़ित किया जा रहा है खेताराम के परिवार के 6 सदस्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया।
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को विभाग की समीक्षा बैठक ली जिसमे चार महत्वपूर्ण फैसले लिए।
3 साल बाद फिर बदले की सरकारी स्कूलों के बच्चे की पोशाक, छात्रों के लिए कत्थई रंग की पेंट व हल्के भूरे रंग का शर्ट और छात्राओं के लिए सलवार या स्कर्ट और दुपट्टा कत्थई रंग का औऱ कुर्ता व शर्ट हल्के भूरे रंग का होगा