बाली पुलिस थाने में एक महिला ने मारपीट व दहेज प्रताड़ना स्त्री धन हड़पने का मामला दर्ज करवाया, वंदना पत्नी नरेंद्र सिंह पुत्री शंकर सिंह राव बाली ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि शादी के कुछ समय बाद नरेंद्र सिंह राव पुत्र मानसिंह राम निवासी बांता हाल निवासी बाली सहित चार लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर पार्थी के साथ मारपीट करना व स्त्री धन हड़पना घर से निकाल देने का मामला दर्ज करवाया।

सादड़ी रणकपुर रोड पर एक बोलेरो सवार लापरवाही व तेज गति से गाड़ी चला रहा था, लापरवाही के चलते तेज गति से एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई, युवक का नाम मनोहर पुत्र पेमाराम जाति माली निवासी सादरी बताया गया, घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बोलेरो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया