बाली भाजपा मंडल में स्व. प्रणब मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धाजंलि सभा मे भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने प्रणब मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और मुखर्जी की मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि उनकी मौत देश के लिये एक बड़ी क्षति हैं। सबको साथ लेकर चलने की कला में महारथ थे मुखर्जी. मुखर्जी बचपन से ही अंतर्मुखी एवं प्रतिभा सम्पन्न थे। भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण एवं भारतरत्न से भी सम्मानित किया था। उन्होंने राजनैतिक सफर तय करते हुए देश के रक्षा मंत्री,विदेशमंत्री,वित्तमंत्री औऱ लोकसभा मे पार्टी के नेता भी रहें। श्रद्धाजंलि सभा मे भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, जिलाउपाध्यक्ष नरपतसिंह राजपुरोहित, बाली मंडल अध्यक्ष जगदीश परिहार, भाजपा युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष भूपेंद्रसिंह जोधा, सहित मंडल के कार्यकर्त्ता श्रद्धाजंलि सभा मे उपस्थित थे।।
लाटाडा बांध भी हुआ आज ओवरफ़्लो, आज का विभिन्न बांधों का गेज- रणकपुर सादडी बांध ओवरफ्लो, सेली की नाल ओवरफ्लो, राजपुरा बांध 19 फ़ीट, जुणा मालारी 11 फ़ीट, काणा बांध 16.7 फ़ीट, घोडाधड़ा 5.5 फीट, केसूली 6 फीट, हरिओम सागर 27फ़ीट, मुठाना बांध 6.1 फ़ीट, मिठड़ी 23.3 फ़ीट, शिवसागर 27.2 फीट, जवाई बांध 41 फीट से अधिक गेज, पानी की आवक निरंतर जारी।
भारत-चीनी रिश्तो में तनाव के बीच में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया,एक साथ 118 चीनी मोबाइल एप्स पर बैन लगा दिया है,अब तक 66 दिनों में 200 चीनी एप्स बंद हो चुकी है, पबजी सहित 108 चीनी ऐप ओर बैन हुईं।
फालना थाना में एक व्यक्ति ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया,चेतन पुरी पुत्र मदन पुरी निवासी खुडाला फालना ने एक व्यक्ति के विरुद्ध उसका रास्ता रोककर उससे मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया।
बाली पुलिस थाना में बीजापुर के एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया, लीला पत्नी लालाराम जाति घांची निवासी बीजापुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर लाला राम पुत्र ताराराम घांची निवासी दुदापुरा के खिलाफ शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर, लालाराम पर स्त्री धन हड़पने का मामला दर्ज हुआ।
कुछ संगठन असामाजिक तत्वों द्वारा गीता प्रेस के आर्थिक संकट के कारण बंद होने की झूठी सूचना, सोशल मीडिया प्रचारित कर रहा है, गीता प्रेस के सहयोग के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है, गीता प्रेस ने कई बार सोशल मीडिया/ प्रिंट मीडिया पर इसका खंडन भी किया है
सादड़ी के जाटों के डोरंन पर एक कृषि फार्म पर आया बड़ा अजगर, जिससे कृषि फार्म के लोगों में मचा हड़कंप, सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस चालक जितेंद्र सिंह, अशोक देवड़ा, रफीक पठान मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करके अजगर को कुंभलगढ़ वन अभ्यारण में छोड़ा।
सोजत रोड के बेरा नवोडा पर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात की हुई चोरी, पुलिस जुटी जांच में, सोजत रोड नवोड़ा बेरा के भंवरलाल सिरवी निवासी मांडा के सूने मकान के ताले तोड़ कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए
पाली के निजी अस्पताल में पी पी ई गेट और दवाइयों की एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलने के विरोध में एक युवक ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, युवक प्रिंस जैन ओम अस्पताल के विरुद्ध पीपीई किट और दवाइयो की एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलने पर कलेक्टर और सीएमएचओ को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
फालना थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज, पुलिस थाने में नरेंद्र कुमार पुत्र मदन लाल खारवाल निवासी नेहरू मार्ग ने रिपोर्ट दी की बिरोलिया कच्चा मार्ग से अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल जिसका नंबर आरजे 22 एसके 6507 चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट फालना थाना में दर्ज करवाई