ब्रेकिंग न्यूज़- देसूरी नाल के पंजाब मोड पर बस व ट्रक के बीच में भिड़ंत।

जवाई बांध का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है आज सुबह जवाई की पहाड़ियों पर जोरों से बारिश हुई और सेईं बांध से निरंतर आवक से 44 फीट तक पहुंचा जवाई का गेज

रानी में कल सुबह तेज बारिश से हुई दिन की शुरुआत, बारिश से किसान के चेहरे तो खिले वही रानी का आम जनता नाखुश है, बारिश से जगह-जगह सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बाली क्षेत्र की जानी-मानी संस्था वीआर कंसलटेंसी में मनाया गया शिक्षक दिवस, याद किया गया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण को जिन्होंने एक शिक्षक पद से देश के सर्वोच्च पद तक कार्य किया, वीआर के संस्थापक विनोद रांगी, मैनेजर डायरेक्टर श्रीमती ममता रांगी, दिनेश सोलंकी, भारती सोलंकी, संजय वर्मा, पामुल चौधरी, हर्षिता सोनी, जयपाल मेंशन, मंजू देवी छात्रों ने पुष्पांजलि देकर शिक्षक दिवस मनाया।

बाली उपखंड के लालराई ग्राम में आंगनवाड़ी के प्रांगण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण करके हरियालो राजस्थान में अपनी भागीदारी निभाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता भाटी, यशोदा भाटी, पवनी भाटी ने किया वृक्षारोपण।

बाली नदी में बहते हुए पानी में अपनी जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, बाली नदी में पानी के वेग में खड़े होकर मछली पकड़ने वाले व बिना मार्क्स के नदी देखने आने वाले व नदी पर यातायात अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ बाली पुलिस ने की कार्रवाई।