किसान मोर्चा अध्यक्ष खीमाराम चौधरी ढारिया और हिंदू युवा संगठन रानी के अध्यक्ष हंसमुख मेवाड़ा के नेतृत्व में बिजली विभाग रानी के सहायक अभियंता से मुलाकात की ,और निम्न बिंदुओं पर चर्चा की-
(1)कोरोना काल में आम जनता से जबरदस्ती बिजली के बिल वसूल नहीं किया जाए,
(2)बिजली विभाग वाले आम जनता के घर जाकर बिजली बिल भरने व बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें पाबंद किया जाए।
(3) राज्य सरकार बिजली बिल माफ ना करें तब तक बिजली बिल के लिए आम जनता को परेशान ना किया जाए। खीमाराम चौधरी और हंसमुख मेवाड़ा के साथ ,जय सिंह ,ललित सोनी, मुकेश गर्ग ,विक्रम सोलंकी, रामलाल बिजोवा आदि लोग मौजूद थे.
*********************************
राणावास के जैन मंदिर के मुख्य आरोपी को सिरियारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के घर से बरामद की गई चोरी की मूर्तियां, सिरियारी पुलिस ने गोविंद पुत्र भंवरलाल जाति खटीक निवासी चेलावास को गिरफ्तार किया गया, सिरियारी थाना अधिकारी सुरेश चारण ने बताया 10 फरवरी को राणावास के जैन मंदिर मे चोरी की वारदात हुई जिसमे एक अन्य अपराधी दिनेश पुत्र पप्पू राम हरिजन पहले से पुलिस की हिरासत में है ,मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है ,एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है।
*************************************
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता संजय चौधरी के नेतृत्व में बांगड़ महाविद्यालय मे धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। एस एफ एस विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष के फॉर्म भरने की समय अवधि की समाप्ति के अंतिम दिन गांव ढाणी क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थीयो को सूचना समय अभाव के कारण, फॉर्म भरने से वंचित रह गए। छात्र नेता संजय चौधरी ने एसएफएस के फॉर्म भरने की दिनांक आगे बढ़ाने की मांग की। इस मौके पर छात्र नेता संजय चौधरी, विकास वैष्णव ,प्रकाश चौधरी ,घनश्याम चौधरी, मनीष ,देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
*************************************
केंद्र सरकार ने अखबार की उस खबर को फर्जी बताया, जिसमें यह दावा किया जा रहा था ,रेलवे द्वारा एनटीपीसी डेढ़ लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर को होने वाली रेलवे परीक्षा को रद्द होने का दावा किया था, केंद्र सरकार इस खबर का खंडन करते हुए, कहा यह पूरी तरह झूठी अफवाह है ,पुराने अखबार की कटिंग के साथ छेड़खानी कर प्रस्तुत किया गया कोई गलत तथ्य है
*************************************
जवाई बांध का आज का गेज 52.55 फीट तक पहुंचा, सेई बांध से पानी की आवक नियंत्रण जारी।
****************************************
****************************************