मुंडारा के एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवक का नाम लक्ष्मण राम और लकाराम पुत्र गेनाराम बावल बताया जा रहा है, घटना के वक्त उसकी पत्नी व बेटी मजदूरी में गई हुई थी, युवक आदतन शराबी था।

राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से फालना से अहमदाबाद हेतु नई बस सेवा शुरू होने की जानकारी मिली फालना रोडवेज डिपो प्रबंधक रुचि पंवार ने दी जानकारी।

बीसलपुर की जीव दया सेवा समिति द्वारा बीसलपुर ग्राम में किया गया वक्षा रोपण

बाली उपखंड के बेड़ा ग्राम के मीनो का बास में बारिश के पानी से पूरे मोहल्ले में कीचड़ व पानी भर जाता है जिससे लोगों को खासी परेशानी होती है ग्राम पंचायत कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, दिल्ली के लोधी रोड पर श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया, उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने मुखाग्नि दी।

विभिन्न बांधों का आज का गेज कुछ इस प्रकार है जवाई बांध का गेज 40 पॉइंट 45 फीट, सेली की नाल ओवरफ्लो, रणकपुर सादड़ी बांध 62 फीट ओवरफ्लो, राजपुरा बांध 18 पॉइंट 7 फीट, जुणा मलारी 10 पॉइंट 5 सीट, घोड़ाधड़ा 5 पॉइंट 5 फीट, काणा बांध 15 पॉइंट 5 फीट, केसूली 6 फ़ीट, लाटाडा 31 पॉइंट 9 फीट, हरीसोम सागर 26 पॉइंट 8 फीट, मुठाना बांध 6 पॉइंट 1 फीट, मीठड़ी 22 पॉइंट 9 फीट पहुँचा।

पुलिस थाना खिंवाड़ा के थाना अधिकारी श्री मनोहर संभरिया की पहल से दो परिवारों में सुलझाया झगड़े का मामला, दोनों परिवार हुए खुश!

आज से जेईई मेंस की परीक्षा का शुभारंभ, 6 सितंबर तक पूरे देश भर में 660 परीक्षा केंद्र बनाए गए, राजस्थान में परीक्षा केंद्र जयपुर कोटा अजमेर अलवर उदयपुर बीकानेर जोधपुर श्रीगंगानगर व सीकर में परीक्षा केंद्र बनाए गए, 8 लाख 58 हजार छात्र देंगे जेईई मेंस की परीक्षा, दो पारी में होगी परीक्षा 9:00 से 12:00 बजे व 3:00 से 6:00 बजे के बीच।

बाली के डाकघर के पास एक सड़क हादसा हुआ सड़क पर आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में एक इको गाड़ी की टक्कर में गाड़ी चकनाचूर, यह घटना रात के 12:30 बजे की बताई जा रही है

राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में पंच व सरपंच के आम चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां कल से शुरू हो गई है