बाली उपखंड के सेवाड़ी में बढ़ते बिजली के बिलों को लेकर घटना प्रदर्शन किया गया, भारतीय जनता पार्टी एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया सेवाड़ी में धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की थी उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

बाली फालना के आशापुरा पेट्रोल पंप के पास एक इंडिगो कार बाली की तरफ आ रही थी, गाय के बचाव के चक्कर में टेंपो के साथ जबरदस्त टक्कर हुई, टेंपो में बैठे एक व्यक्ति का पैर फैक्चर हुआ, यह घटना सुबह के 3:30 बजे की है

थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चे से बाल श्रम कार्य करवाने का मामला दर्ज किया थाना पुलिस ने डूंगर सिंह पुत्र हमीर सिंह राजपूत निवासी नेहरू कॉलोनी जो बच्चों को बच्चों के बाल श्रम करवा रहे थे, पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।

पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना के अंतर्गत सुमेरपुर बाईपास पर दूध का टेंकर चालक की लापरवाही के चलते ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में टैंकर चालक शहीद चार लोगों को लिया चपेट में, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गयी, तीन लोगों का उपचार बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में हो रहा है, घटना के बाद न तो मौके पर पुलिस पहुंची और नाही एंबुलेंस

रणकपुर बांध के बाद देसूरी का सेली की नाल बांध छलका, देसूरी उपखंड व बाली उपखंड के विभिन्न बांध का आज का गेज
रणकपुर सादड़ी बांध 62 फ़ीट होकर 0.3 फ़ीट की चादर चल रही है, शैली की नाल ओवरफ्लो जिसमे 0.2 फीट चादर चली रही है वही जवाई बांध का आज का गेज 40 फ़ीट है

रणकपुर घाट सेक्शन मानगढ़ के समीप एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिर गया, बड़े वाहनों की आवाजाही 3 से 4 घंटे अवरुद्ध रही, राहगीर की सूचना पर PDW AEN व पालिका के जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवा कर आवागमन सुचारू किया