आज राजकीय प्राथमिक विध्यालय मुंडारा बाली में covid19 की पहली डोज लगवाने के बाद मुंडारा जीएसएस जाते समय रास्ते में एक किमती मोबाइल मिला…. बाद में मोबाइल फोन की काॅल हिस्ट्री के आधार पर मोबाइल फोन के मालिक श्रीमान जयंतीलाल जैन निवासी सादडी को सुपुर्द कर दिया…. इस अवसर पर GSS मुंडारा के JEN श्रीमान हर्षित जी वैष्णव, अशोक जी कोटबालियान, जितू जी बावल, मुकेश जी मुंडारा आदि उपस्थित रहे!!