आज विधायक खुशवीर सिंह जी जोजावर ने रानी के सरकारी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और डॉक्टर एम एल मेहता जी से चर्चा की कोरोना महामारी में सरकारी हॉस्पिटल द्वारा अच्छी सेवा देने के लिए सभी स्टाफ को धन्यवाद दीया इस अवसर पर भरत गोमती वाल डॉ जितेंद्र जी राजपुरोहित कंपाउंडर मोहन जी सोनल धनजी आगरी समाजसेवी धर्मेंद्र जी जैन मीठा लाल जी बंजारा कपूरा राम जी बाबूलाल जांगिड़ और कानाराम मेघवाल उपस्थित थे